अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर "संगिनी" का बेमिशाल कार्यक्रम

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर "संगिनी" का बेमिशाल कार्यक्रम

सहरसा - जिले में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "संगिनी" उम्मीद की किरण संस्था ने रक्तदान कर बेमिशाल कायम किया। संस्था द्वारा लगभग 35 महिलाओं ने रक्तदान किया और सबसे बड़ी बात रही कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की ही सबसे बड़ी भागीदारी रही। कार्यक्रम का उद्घाटन कहरा प्रखंड की बीडीओ रचना भारतीय , सिविल सर्जन अवधेश कुमार , अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि , सीडीपीओ विनीता एवं महिला कॉलेज की पूर्व प्रचार्य रेणु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करना था। वहीं इस कार्यक्रम में सेविका संघ की अध्यक्षा गुड़िया की भी अहम भूमिका रही। जबकि इस कार्यक्रम की रूप रेखा  सहित संचालन शालिनी सिंह तोमर ने किया।

महिला दिवस के अवसर पर बीडीओ रचना ने बताई की आज जो भी में हूँ सब मेरी माँ का आशीर्वाद है। उन्होंने हौसला बढ़ाया जिस कारण आज मैं इस पद पर आसीन हूँ। सिविल सर्जन अवधेश कुमार ने बताया कि खुशी मिल रही है कि महिलाओं द्वारा शिबिर का आयोजन हुआ और महिलाएं रक्तदान कर रही है। पूर्व प्रचार्य रेणु सिंह ने बताई की महिलाओं को सिर्फ एक दिन सम्मान से देखने की जरूरत नही है अपितु हर दिन महिला को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। वैसे इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में रोशन झा आजाद , रोशन भगत , मुकुंद माधव मिश्रा , रवि रंजन , चंदन कुमार , ख़ुशी भारद्वाज , अमित चंचल , अमित कन्हैया , शिवम वर्मा , पंकज कुमार , मिर्तुंजय झा सहित शहर के युवा समाजसेवी की अहम भूमिका रही।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन