ज0वि0प्र0 विक्रेता पर खाद्यान्न नही देने का आरोप

 ज0वि0प्र0 विक्रेता पर खाद्यान्न नही देने का आरोप

SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिजलपुर पंचायत के डीलर सत्यनारायण यादव के खिलाफ कुछ लाभुक ने खाद्यान्न नही देने का आरोप लगाया है। आवेदन कर्ता विपिन यादव ने जिलाधिकारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन दिया है जबकि आवेदन में माला देबी सहित कई महिलाओं ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री , खाद्य आपूर्ति एवं आयुक्त से उचित न्याय की की गुहार लागाई है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि डीलर के द्वारा घर घर जाकर  फरवरी एवं मार्च का राशिद निकाल लिया। खाद्यान्न मांगने पर खाद्यान्न नही दिया और उल्टे धौंस देने लगा। आवेदन में यह भी जिक्र किया गया कि पंचायत के ही एक राइस मिल में डीलर द्वारा खाद्यान्न की कालाबजारी की जाती है। बरहाल जब तक जांच नही होगा तब तक कहना मुश्किल होगा कि क्या माजरा है। वैसे पंचायत के कुछ लाभुक से मिली जानकारी के अनुसार डीलर के पुत्र द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जाता है। लाभुकों को प्रत्येक यूनिट पर दो किलो कम खाद्यान्न देता है। विगत दिनों पहले सत्यनारायण यादव डीलर में और दो अन्य दुकान टेग था। सरकार के द्वारा कोरोना काल में जो मुफ्त खाद्यान्न दिया गया था उनमें भी कुछ हेरा फेरी की सूचना दी गयी थी। हालांकि अधिकारियों के जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी निकल सकता हैं

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar