सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतरना मेरी पहली प्राथमिकता - अनामिका रानी
सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतरना मेरी पहली प्राथमिकता - अनामिका रानी
सहरसा - जिले के विभिन्न पंचायत में आगामी पंचायत चुनाव का चुनावी समर का बंधने लगा है। इसी कड़ी में सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिहरा पंचायत से चुनाव लड़ने वाली भावी प्रत्याशी अनामिका रानी ने बताई की सरकार के सभी योजनाओं को जमीन पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मालूम हो कि वर्तमान में बिहरा पंचायत की मुखिया मीना देवी है और यह परिवार वार्ड सदस्य से मुखिया तक का सफर तय किया है। लेकिन अनामिका रानी युवा महिला प्रत्याशी है और चुनावी मैदान में अपना अनुभव भी साझा की है। उन्होंने बताई की सरकारी योजना की जानकारी पंचायत के लोगों को नही मिल पाता है।
सरकार का जो भी योजना है वह ग्रामीणों के लिए है
जबकि सरकार का जो भी योजना है वह ग्रामीणों के लिए है। भारत गाँव का देश है और गाँव का विकास हो इसके लिए सरकार सभी योजना को लागू करती है। लेकिन पंचायत प्रधान सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतरने नही देते है। अगर कोई योजना उतर गया तो उनकी जानकारी आम आवम को नही रहता है। अनामिका ने बताई की पंचायत में शिक्षा व्यवस्था , स्वास्थ एवं सड़क को पहले सुदृढ करने का काम करूंगी।
अनामिका ने बताई की पंचायत में शिक्षा व्यवस्था , स्वास्थ एवं सड़क को पहले सुदृढ करने का काम करूंगी
करोड़ो खर्च के बाद पंचायत में कई सड़क का निर्माण नही हुआ है। आज बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना गली नली लागू होने के बाद कई वार्डो में एक बनी गली नली का निर्माण नही हुआ है। वहीं अनामिका रानी के पति भवेश कुमार ने बताया कि महिला आज सभी क्षेत्रों में अव्वल आती है। ग्रामीणों ने सहयोग दिया तो खुद महिला जिला से लेकर प्रखंड तक जाएगी और पंचायत के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि आज कल बैठक में महिला मुखिया के जगह उनका पति शामिल होता है लेकिन अनामिका खुद सारा काम करेगी। वैसे चुनाव में अभी कुछ माह विलंब है और पिछले पंचायत चुनाव में बिहरा की जनता ने अपना समर्थन मीना देवी को दिया था। इस बार बिहरा की जनता किसको अपना प्रधान चुनती है यह तो वक़्त ही बतायेगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment