धरणीधर शिशु विद्या मंदिर के पचहत्तर प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

 धरणीधर शिशु विद्या मंदिर के पचहत्तर प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

वीरभद्र आचर्य जी के नेतृत्व में वार्षिक सफल परीक्षा का हुआ था आयोजन 

सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत राजलक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पटोरी पंचगछिया के पचहत्तर प्रतिशत भैया बहनों ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया की सभी आचर्यगन के मेहनत का परिणाम है कि इतने प्रतिशत बच्चे सफल उत्तीर्ण हुए। अरुण कक्षा के आचर्य समीर कुमार वर्मा के वर्ग में आनंद कुमार प्रथम आया एवं प्रत्यूष झा तृतीय स्थान पाकर उत्तीर्ण हुआ। उदय कक्ष के आचर्य प्रेमचंद्र के वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम , प्रथम कक्ष के आचर्य सुभाषिनी कुमारी एवं नवनीत कुमार के वर्ग में मनीष कुमार प्रथम , द्वितीय कक्ष के आचर्य निरंजन मिश्रा एवं बलराम झा के वर्ग में आदित्य कृष्ण प्रथम , तृतीय कक्ष के आचर्य सुजय कुमार साह के वर्ग में अभिजीत कुमार प्रथम , चतुर्थ कक्ष के आचर्य आनंद झा के वर्ग में सूरज कुमार प्रथम , पंचम कक्ष के आचर्य अवधेश कुमार के वर्ग में सूरज कुमार प्रथम , छठी कक्ष के आचर्य अंकित कुमार वर्मा के वर्ग में अंशु कुमारी प्रथम , सप्तम कक्ष के आचर्य दुर्गा दयाल के वर्ग में आर्यन कुमार प्रथम , आठवीं कक्षा के आचर्य विश्वनाथ झा के वर्ग में शिवम कुमार पांडेय प्रथम आया एवं नवम कक्षा के आचर्य वीरभद्र झा के वर्ग में सत्यम कुमार पांडेय प्रथम आया। विद्यालय प्रधान ने बताया कि परीक्षा की सारी जवाबदेही आचर्य वीरभद्र जी को सौंपी गई थी और उन्हीं के नेतृत्व में यह सफल वार्षिक परीक्षा हुआ और परीक्षा का बेहतर परिणाम निकल कर बाहर आया। हालांकि बच्चे को कोरोना काल में बेहतर पढ़ाई नही हो सकी बाबाजूद बच्चे ने बेहतर पढ़ाई का परिणाम दिया इसमें शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान है।

राजीब झा - सहरसा

सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें। 

अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन