सॉर्ट सर्किट के कारण दो सौ से अधिक घर जल कर राख

 सॉर्ट सर्किट के कारण दो सौ से अधिक घर जल कर राख

सहरसा - जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के खुरेशान गांव में अचानक भयानक आग लग गई जिसमें करीब 200  घर जल कर राख हो गया।घर के अन्दर रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है।ग्रामीण अपने स्तर से आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग इतनी भयानक लगी थी के आग पर काबू करना बहुत मुश्किल हो गया। जिसके बाद मौके अग्निशामक की टीम को बुलाया गया है जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया। हालांकि वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि लगभग 125 घरों में आग लगा। जबकि मिली सूचना के अनुसार आग लगने के बाद चार गैस सिलेंडर भी ब्रस्ट कर गया। वैसे प्रशाशनिक स्तर से वहां के लोगों को तत्काल सभी सुविधा प्रदान करवाया जा रहा है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar