सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही

सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही

सहरसा - जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू किया है। इस नियम का जो पालन नही करेगें उस के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि इस दौर में कुछ चीजों में समय सारणी के साथ छूट दी गयी है लेकिन उस समय सारणी का सबको ध्यान रखना होगा। सुबह 07 बजे से 11 बजे तक कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।
जिलाधिकारी कौशल कुमार लगातार आमलोगों से अपील कर रही है एवं आम लोगों को भी चाहिए कि जिला प्रशासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करें। हालांकि आदेश को जमीनी रूप पर उतारने हेतु एवं लागू करवाने हेतु डीएम कौशल कुमार , पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह , सदर एसडीपीओ संभुनाथ झा , सदर एसडीपीओ संतोष कुमार , डीपीआरओ दिलीप कुमार देव सुबह से जिले के बरियाही बाजार , बिहरा बाजार , नोहट्टा , बलुआहा पुल , बलवाहाट , सिमरीबख्तियारपुर , सुगमा , सोनवर्षा , सौरबाजार एवं बैजनाथपुर आदि में भर्मण कर नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए नजर आए।



RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन