भगवान परशुराम के जयंती पर मंदिरों में जलाए गए दिए

 भगवान परशुराम के जयंती पर मंदिरों में जलाए गए दिए

श्री राम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पौधा लगाकर एवं दीप जलाकर मनाया संगठन का स्थापना दिवस

सहरसा - अक्षय तृतीया अर्थात भगवान परशुराम के जन्मोत्सव एवं श्री राम सेवा संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया साथ ही संध्या में विभिन्न धर्मस्थलों पर दीप जलाकर विश्व शांति की प्रार्थना किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रभाकरण जी ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक कार्यों एवं मानव मूल्यों की रक्षा हेतु बिना किसी भेदभाव के लगातार सेवा में समर्पित है । वही सचिव वीरभद्र जी ने कहा कि हम लगातार मानव सेवा के लिए अग्रसर रहेंगे वही संगठन के युवा कार्यकर्ता रजनीश कुमार ने कहा कि संगठन हमेशा शुभ कार्यों के लिए एवं हर एक मानव मूल्यों की रक्षा के लिए जो भी बन सकेगा वह लगातार और निरंतर भविष्य में भी करता रहेगा। संगठन इस विषम परिस्थिति में भगवान से प्रार्थना करती है कि सभी के जीवन की रक्षा करते हुए विश्व कल्याण करें। भगवान परशुराम के जयंती एवं श्री राम सेवा संगठन के सदस्यों ने विभिन्न मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया एवं के जगहों पर पेड़ लगाया।

मालूम हो कि पिछले वर्ष संगठन के कार्यकर्ताओं ने हजारों पीड़ित परिवारों के बीच कोरोना काल में मुफ्त राशन पहुँचाने का नेक कार्य किया था। इस अवसर पर संरक्षक शिबु सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना का कहर कुछ अत्यधिक है जैसे कम होता है संगठन के कार्यकर्ता पुनः गरीबों के सेवा में जुट जाएगी। इस अवसर पर संगठन के नंदकिशोर खाँ, रमेश सिंह, अध्यक्ष प्रभाकरन देव, सचिव वीरभद्र झा, कोषाध्यकश रौशन पांडे, सुशील यादव,युबराज राय,शशि भारद्वाज, भवेश कुमार,मंतोष झा,राहुल कुमार,नंदन कुमार, रजनीश कुमार, राजू कुमार ,रोशन कुमार, प्रभाकांत ठाकुर, राजेश  ठाकुर, सुधांशु ठाकुर, राहुल महतो, आशीष झा , भोला , अंजनी ठाकुर सहित दर्जनों युवाओं ने कही मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया तो कहीं पेड़ लगा कर परशुराम की जयंती मनाया एवं संगठन का स्थापना दिवस भी मनाया।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन