कोरोना के इस विशाल महामारी में सरकार के दिए हुए गाइडलाइन का पालन करें - बिट्टू कश्यप

 कोरोना के इस विशाल महामारी में सरकार के दिए हुए गाइडलाइन का पालन करें - बिट्टू कश्यप

सहरसा - कोरोना से बचाओ के लिए एक पहल  कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं समाजसेवी बिट्टू कश्यप ,सहरसा युवाओं के चाहने वाले समाजसेवी बिट्टू कश्यप ने अपने युवा साथी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की हौसला अफजाई से लेकर आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा है कि कोरोना से संक्रमित के कारण उनके परिवार खाना बनाने में असमर्थ है एवं मार्केट नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बस 8368293398 पर कॉल कर पूरी जानकारी देने वाले का स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए मदद की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों का नाम को सार्वजनिक भी नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से ऐसे कई परिवारों को ब्रेड दूध गैस एवं मेडिकल जैसे नजदीकी सेवा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। आप लोगों से मेरा निवेदन है की इस विशाल महामारी में जितना हो सके जात-पात से ऊपर उठकर लोगों का सहयोग करें।

राजा कुमार - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar