सड़क किनारे का उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में हो रहा तब्दील

 सड़क किनारे का उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में हो रहा तब्दील

सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत सहरसा बिहरा भाया अगवानपुर पथ में सड़क किनारे उप स्वास्थ्य केंद्र बिहरा एवं उपस्वास्थ केंद्र अगवानपुर खंडहर में तब्दील होते जा रहा है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण का खतरा जब से मंडराना शुरू हुआ लोगों में अधिक भय उत्पन्न हो गया। यही नही दोरमा गाँव में कोरोना से एक दो लोगों के मरने की भी सूचना सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई। अगर इन उपस्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम कोरोना का जांच भी होता तो लोगों को राहत मिलता। लेकिन इन जगहों पर सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कोई कार्यक्रम संचालित नही हो रही है। किसी तरह का स्वास्थ्य सेवा नही मिलने के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामान करना पड़ता है। बीते दिनों पहले सिविल सर्जन उपस्वास्थ्य केंद्र बिहरा के पास गए जहां पर ग्रामीणों ने एक डॉक्टर एवं नर्स देने की मांग किया। लेकिन सिविल सर्जन ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया।

जबकि उपस्वास्थ्य केंद्र अगवानपुर का हाल तो और बद से बद्दतर है। सिसई निवासी रामु यादव ने बताया कि इन उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार का कोई ध्यान नही है। उन्होंने बताया कि अगर ये स्वास्थ केंद्र संचालित हो जाये तो हजारों लोगों को इनका लाभ मिलेगा। वहीं बिहरा उपस्वास्थ्य केंद्र को लेकर चिरंजीव झा , बलराम मिश्र , निरंजन ठाकुर , किसलय अनल आदि ने बताया कि इस महामारी में सरकार को इन स्वास्थ केंद्र को चालू करना चाहिए। आज सुचारू रूप से स्वास्थ्य केंद्र नही चलने के कारण भवन खंडहर में तब्दील होने लगा है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन