अपर जिला प्रबंधक ने संचालित कार्यों की ली जानकारी

 अपर जिला प्रबंधक ने संचालित कार्यों की ली जानकारी

सहरसा - राज्य खाद्य निगम सहरसा के अपर जिला प्रबंधक मनीष कुमार झा ने शुक्रवार को जिला प्रबंधक अरुण कुमार से जिले में संचालित  कार्यों की जानकारी लिया। मालूम हो कि जिले में संचालित ट्रांसपोर्टिंग , सीएमआर गोदाम , सहित प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत लाभुकों को शत प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध करवाना विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वरीय उपसमाहर्ता सह अपर जिला प्रबंधक मनीष कुमार के अनुसार जिले के संचालित टीपीडीएस गोदाम को प्रातः आठ बजे तक खुलवाया जायेगा जिससे ससमय जनवितरण के दुकान तक खाद्यान्न पहुँच सके। जबकि टीपीडीएस गोदाम पर कार्यरत ट्रांसपोर्टर को एकरारनामा के अनुरूप वाहन भी उपलब्ध करवाना पड़ेगा। हालांकि जिले में आगामी नवंबर तक प्रत्येक राशनकार्ड धारक को प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत मुफ्त खाद्यान्न दिया जाएगा। प्रत्येक राशनकार्ड धराक को एक राशन मुफ्त एवं एक के लिए रुपया देना पड़ेगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जब से चावल की गुणवत्ता पर ध्यान देना शुरू किया है तब से जिले के विभिन्न गोदामों पर गुणवत्तापूर्ण चावल सीएमआर अथवा एफसीआई के माध्यम से गिराया जा रहा है। आगामी माह में जिला प्रबंधक अरुण कुमार सेवानिवृत्त हो रहे है और सम्पूर्ण जिले में खाद्यान्न आपूर्ति का कार्यभार भी शायद अपर जिला प्रबंधक को ही देखना पड़ सकता है।वैसे एक बात तय है की वरीय उपसमाहर्ता सह अपर जिला प्रबंधक मनीष कुमार झा के द्वारा बेहतर कार्य किये जाने का सभी अधिकारियों को पूर्ण उम्मीद है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन