विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक हुआ आयोजित

 विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक हुआ आयोजित

सहरसा - भारतीय जनता पार्टी सहरसा की जिला बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार सिंह के संचालन में दिन के 1-बजे से वर्चुअल बैठक की गई।बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अगामी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की जिसमें 21 जून योग दिवस का प्रभारी डॉ शशी शेखर झा सम्राट को बनाया गया है। योग दिवस के अवसर पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता मनोहर उच्च विद्यालय में सुबह 07 बजे उपस्थित होकर योग दिवस में भाग लेंगे।  वहीं 22 जून को डॉ शैलेन्द्र कुमार के नयन ज्योति नेत्रालय रिफ्यूजी चौक बनगांव रोड में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर परिचर्चा का आयोजन  दिन के 01 बजे से आयोजित किया गया है। 23 जून पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर सभी पंचायत के बुथ स्तर पर मनाया जाएगा जिसमें वृक्षा रोपण किया जाएगा इस कार्यक्रम का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष श्यामल पौदार एवं जिला मंत्री राजीव रंजन साह को बनाया गया है। 25 जून को आपात काल के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जाएगा। कोवीड से निपटने के उपाय एवं रोकथाम का प्रभारी जिला मंत्री संजीव भगत एवं विजय कुमार गुप्ता बनाए गए हैं । 21 जून से सबौं का टीकाकरण हो सेवा ही संगठन उसके जन जागरुकता अभियान के प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ शैलेन्द्र कुमार एवं जिला मंत्री बिपीन प्रकाश सिद्धार्थ सिंह सिद्धू बनाए गए हैं। 27 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर प्रसारित मन की बात का प्रभारी जिला प्रवक्ता बिनय कुमार झा 27 जून से प्रदेश कार्यसमिति जिला कार्यसमिति मंडल कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक का प्रभारी जिला महामंत्री दिनेश यादव एवं जिला मंत्री पंकज पाठक होंगे। साथ ही जिला में ई प्रशिक्षण होगा जिसके प्रभारी जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह होंगे। बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों ने प्रखंड स्तर पर समस्याओं को रखा और अपने वक्तव्य दिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रुद्र नारायण ठाकुर, नमिता पाठक, शिव भूषण सिंह ,बजरंग गुप्ता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकी देवी, जिला मिडिया सह प्रभारी शशांक सुमन विक्की आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन