सीएमआर गोदाम में जांचोपरांत उतारे जा रहे चावल एवं गेंहू - रविकांत

 सीएमआर गोदाम में जांचोपरांत उतारे जा रहे चावल एवं गेंहू - रविकांत

सहरसा - इन दिनों डीलरों के यहाँ सड़ा हुआ चावल का मामला कहीं - कहीं से उभर कर सामने आया था। इन मामले के बाद जिलाधिकारी ने खुद संज्ञान लिया और कई जगहों पर जांच किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। सीएमआर गोदाम में गुणवत्तापूर्ण चावल एवं गेहूं को लेकर साईं गोदाम पटोरी में कार्यरत एजीएम रविकांत ने बताया कि जितने भी गोदाम में चावल एवं गेंहू उतारा जाता है उन सभी की निगरानी की जाती है। उन्होंने बताया कि पैक्स से प्राप्त होने वाले गेंहू एवं राईस से आने वाले चावलों की पहले गुणवत्ता देखी जाती है उनके बाद गोदाम में स्टॉक किया जाता है। हालांकि गोदाम में देखने पर भी बेहतर चावल एवं गेहूं नजर आया जो खुद अपने नेतृत्व में एजीएम रविकांत उतरवाते नजर आए। अब कहाँ से डीलरों के यहाँ सड़ा हुआ चावल बरामद हो रहा है यह जांच का विषय है। वैसे कइयों डीलर के यहां पूर्व से भी सड़ा हुआ अथवा भींगा हुआ चावल हो सकता है जिनको की इस समय मुद्दा बनाने का कोशिश किया जा रहा होगा। मिली जानकारी के अनुसार अगर डीलरों के नवंबर 2020 तक का ओबी जांच हो तो कई डीलर खुद जाँच के घेरे हैं आ सकते हैं।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन