परिवारिक लाभ , पेंशन , राशनकार्ड, कन्या विवाह के लिए प्राप्त आवेदनों का जल्द करें निष्पादन - डीएम

 परिवारिक लाभ , पेंशन , राशनकार्ड, कन्या विवाह  के लिए प्राप्त आवेदनों का जल्द करें निष्पादन - डीएम

सहरसा - जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया है कि उनके यहां जितने भी आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निष्पादन करें। उन्होंने पत्र के माध्यम से जिक्र किया कि बिहार लोक सेवाओं का अधिकार 2011 के अंतर्गत जो आवेदन प्राप्त हुए है उनका जल्द निष्पादन किया जाय। प्रखंड स्तर पर राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना , विभिन्न पेंशन योजना , खाद्य एवं उपभोक्ता (राशनकार्ड ) योजना एवं कन्या विवाह योजना के लिए विभिन्न प्रखंड मिलाकर जिले में 737 से अधिक आवेदन लंबित है। प्रखंडों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रखंड मिलाकर राष्ट्रीय परिवारिक लाभ हेतु 74 आवेदन , विभिन्न पेंशन योजना हेतु 237 आवेदन , राशनकार्ड हेतु 413 आवेदन एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु 13 आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि इन सभी आवेदनों को 24 घंटे के अंदर निष्पादित किया जाय। हालांकि जिले के दो प्रखंड सलखुआ एवं सौरबाजार ऐसे प्रखंड है जहां पर एक भी मामले इन से संबंधित नही है। जिलाधिकारी के द्वारा विशेष निदेश के बाद प्रखंडों में कार्य की रफ्तार बढ़ गयी है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar