जिला प्रबंधक ने एजीएम एवं ट्रांसपोर्टर के साथ किया संयुक्त बैठक

 जिला प्रबंधक ने एजीएम एवं ट्रांसपोर्टर के साथ किया संयुक्त बैठक

परिवहन अभिकर्ता मेन एवं डीएसडी गाड़ियों की बढ़ाये संख्या - मनीष कुमार झा - जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम , सहरसा

SAHARSA - जिला प्रबंधक मनीष कुमार झा ने मंगलवार को अपने कार्यलय वेश्म में जिले के विभिन्न ट्रांसपोर्टर एवं सहायक प्रबंधक के साथ संयुक्त बैठक आयोजित किया। बैठक में जिला प्रबंधक ने ट्रांसपोर्टरों एवं सहायक प्रबंधकों कई तरह के दिशा निर्देश दिए। जिला प्रबंधक ने डीएसडी अभिकर्ताओं को निदेश दिया कि टीपीडीएस गोदाम पर एकरारनामा के अनुरूप वाहन उपलब्ध करवायें। उन्होंने बताया कि ससमय जनवितरण के दुकान तक खाद्यान्न पहुँच जाए इनका पूरा ख्याल रखा जाय। प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत जो मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है वह लाभुकों को शत प्रतिशत प्राप्त हो इसके लिए ससमय जनवितरण दुकान तक खाद्यान्न डीएसडी ट्रांसपोर्टर पहुँचाने का काम करें। जिला प्रबंधक ने बताया कि सभी सहायक प्रबंधक को दिशा निर्देश दिया गया है की ससमय टीपीडीएस गोदाम खोल कर खाद्यान्न भेजना शुरू करें। सरकार द्वारा जो निर्धारित समय दिया गया है उस समय में खाद्यान्न पहुँच जाये। वहीं परिवहन अभिकर्ता मेन को भी कई तरह का दिशा निर्देश दिया गया। जबकि सीएमआर गोदाम के सहायक प्रबंधक रवि कांत एवं राजीव कुमार को भी कई तरह के दिशा निर्देश दिया गया। जानकारी हो तत्कालीन जिला प्रबंधक अरुण कुमार सिंह के चले जाने के बाद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला प्रबंधक की तात्कालिक जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार झा को दिया है। जिला प्रबंधक के सम्पूर्ण प्रभार के बाद मनीष कुमार झा ने अपने अधिनस्त सभी कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक किया। बैठक में सभी ट्रांसपोर्टर , सहायक प्रबंधक सहित अन्य अधिनस्त कर्मचारी मौजूद थे।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन