जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता ने राजद के राज्यसभा सांसद से किया मुलाकात

 जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता ने राजद के राज्यसभा सांसद से किया मुलाकात

सहरसा - सहरसा परिसदन में राजद के प्रखर प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा से आत्मीय मुलाकात करने हेतु जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को खगड़िया से सहरसा पहुँचे। खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा अन्तर्गत चौथम प्रखंड से सहरसा आये जदयू कार्यकर्ता कौशल सिंह ने बताया की सांसद मनोज झा के नेतृत्व में हमलोग राजद की सदस्यता को ग्रहण करेगें। उन्होंने बताया कि जदयू सरकार में कार्यकर्ताओं की कहीं पूछ नही है और इसमें सब कुछ गड़बड़ ही गड़बड़ है। कौशल सिंह के साथ आये सैकड़ो कार्यकर्ता ने भी बताया कि आज जिस विभाग में जाइये बिना घुस दिए कोई काम नही होता है। राजद के समय में एक अदना व्यक्ति जब किसी कार्यलय जाता था तो उनका आदर सम्मान होता था। यही नही कार्यकर्ता की सुनी जाती थी और लोगों का कल्याण होता था। लेकिन इस पार्टी में अफ़सरशाही चरम पर है किसी की भी किसी कार्यलय में कुछ नही सुनी जाती है। राजद जमीन से जुड़ी पार्टी है और राजद में कार्यकर्ता को सदा सम्मान मिला है। सैकड़ो के तादात में आये कार्यकर्ता ने सांसद मनोज झा से लंबी बातचीत खगड़िया जिले के  विभिन्न विधानसभा को लेकर किया। विभिन्न लोगों से बात करने के बाद सांसद मनोज झा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता जगदानंद बाबु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का पार्टी में आने की बात होगी। उन्होंने बताया की जदयू के सभी कार्यकर्ताओं से बात हुई है आगामी तिथि में बेलदौर विधानसभा से जो जदयू कार्यकर्ता राजद में शामिल होगें वह पटना आयेगें और उनलोगों की सदस्यता राजद के शीर्ष नेता जगदानंद बाबु के नेतृत्व में ली जायेगी। इस अवसर पर राजद के महासचिव अजय सिंह , भारत यादव , शशि कुमार, चंदन कुमार सहित राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन