औकाही पंचायत की जनता हर वर्ष बदलती है मुखिया

 औकाही पंचायत की जनता हर वर्ष बदलती है मुखिया

दौरमा , दुम्मा , सिसई सहित कई जगहों से है खड़ा हो रहे हैं मुखिया प्रत्याशी

सहरसा - सहरसा जिला अन्तर्गत सत्तरकटैया प्रखंड का एक ऐसा पंचायत जो प्रत्येक पंचवर्षीय में अपना मुखिया बदल देते हैं। हालांकि इस बार भी उस पंचायत से कई मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े है और जनता किसको समर्थन देती है कहना मुश्किल होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पंचवर्षीय में औकाही के जनता मालिकों ने पूनम झा को मुखिया बनाया वहीं दूसरे पंचवर्षीय में लालमणि देवी को पंचायत की कमान सौंपी जबकि तीसरे पंचवर्षीय में मुनि देवी को पंचायत का मुखिया बनाया। चौथे पंचवर्षीय चुनाव में पंचायत के जनता जनार्दन ने पुरुष मुखिया के रूप में रणधीर यादव का चयन किया जो कि एक वामपंथी विचार धारा के व्यक्ति है। लेकिन अब पांचवीं पंचवर्षीय चुनाव की कड़ी नजदीक है इस बार औकाही के जनता मालिक किसको अपना मुखिया चुनती है कहना मुश्किल होगा। फिलहाल पंचायत में कई चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जनता के बीच अपना उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन