पूर्व विधायक ने डबल इंजन के सरकार का किया पुतला दहन

 पूर्व विधायक ने डबल इंजन के सरकार का किया पुतला दहन

किसानों के साथ सौतेला व्‍यवहार कर रही है डबल इंजन की सरकार : किशोर कुमार

सहरसा - रबी फसल के लिए हो रही खाद की किल्लत और कालाबाज़ारी के खिलाफ नवनिर्माण मंच के संस्‍थापक व पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्‍व में सैकड़ों किसानों ने बैजनाथपुर चौक पर सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर किसानों ने जमकर सरकार और काला बाजारी में लिप्‍त कृषि पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाए। आक्रोशित किसानों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उनके साथ सौतेला व्‍यवहार कर रही है, जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। वहीं, किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि जब किसानों को खाद – बीज की किल्‍लत होगी, तो खेती कैसे होगी। एक ओर बेतहाशा महंगाई की मार, दूसरी तरफ सरकार द्वारा खाद – बीज की आपूर्ति में अक्षम्‍यता बेहद चिंताजनक है। उन्‍होंने कहा कि 15 दिनों से ज्‍यादा हो गया है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्‍यान नहीं है। सरकार फेल हो गई है। इसलिए आज किसान आक्रोशित हो कर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि सभी दुकानों पर कृषि विभाग द्वारा कोडिनैटर- कृषि सलाहकार नियुक्‍त किया गया है। ताकि कालाबाजारी न हो, उंचे दाम पर न बिके।

किसानों ने खाद - बीज की किल्‍लत एवं कालाबाजारी को लेकर सरकार का किया पुतला दहन

लेकिन काला बाजारी से खाद कैसे मिल रहा है। सरकार के मंत्री, विधायक  अधिकारी अन्‍य कार्यों में लगे हैं। किसान सड़क पर संघर्ष कर रहा है। एक तरफ सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है। दूसरी तरफ खाद बीज की काला बाजारी चरम पर है। किसान को खेत में होना चाहिए तो आज सड़क पर है ।

किशोर कुमार मुन्ना - पूर्व विधायक

पुतला दहन कार्यक्रम में बलदेव राय, अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव, चमक लाल यादव, ललन मेहता, कमलेश्वर प्रसाद यादव, कौशल किशोर यादव, रंजीत साह, देवनारायण मेहता, भूरो जी, उमेश यादव,  अशोक साह, अनिल साह, बिजेंद्र यादव, सुभाष सिंह, सुनील यादव, मनीष ठाकुर, प्रमोद यादव सहित अन्य किसान मौजूद थे।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन