छह पंचायत में बिजली बिल नही जमा करने के कारण उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई

छह पंचायत में बिजली बिल नही जमा करने के कारण उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई

 लगभग तीन करोड़ से अधिक का बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया


बिजली बिल जमा नही करने वाले पर होगी कार्रवाई व काटा जाएगा विद्युत कनेक्शन - प्रभात कुमार (जे ई )

सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत छह पंचायत में लगभग 03 करोड़ से अधिक की बिजली के बकाया बिल का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शाहपुर , बारा , सिहौल , पटोरी , पंचगछिया एवं ब्रह्शेर के लाभुकों के पास तीन करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। जानकारी हो कि सरकार के लगातार प्रयास के बाद लगभग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति अब होने लगी है। यही नही ग्रामीण इलाकों में एक एक घर को बिजली की आपूर्ति प्रदान कर दी गयी है। खेती करने वाले किसान अपना बेहतर फसल उगा सके इसलिए हर खेत में भी बिजली पहुँचा दी गयी है और बिजली की सुदृढ व्यवस्था हेतु क्षेत्रों में विद्युत कनीय अभियंता द्वारा लगातार क्षेत्र में जांच पड़ताल भी होती रहती है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रभात कुमार ने बताया कि इन पंचायतों में 56 सौ लगभग ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल जमा नही किया है जबकि 546 ऐसे उपभोक्ता है जिनके ऊपर 20 हजार से अधिक का बिजली बिल है। 

सत्तरकटैया प्रखंड के शाहपुर , बारा , सिहौल , पटोरी , ब्रह्शेर एवं पंचगछिया का मामला

उन्होंने बताया कि ससमय अगर इन पंचायतों के उपभोक्ता बिजली बिल जमा नही करेगें तो सबकी बिजली कटेगी और सभी के ऊपर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी साथ ही बिजली बिल भी विभाग वसूली करेगी। उन्होंने बताया कि हर हाल में बिजली बिल फरवरी माह के भीतर सभी उपभोक्ताओं को जमा करना अनिवार्य है। जिस तरह इन छह पंचायत में बिजली बिल बकाया है अगर ससमय यह राशि जमा हो जायेगा तो सरकार को राजस्व में भी इजाफा होगा जिससे आम आवम को सरकारी लाभ मिल सकेगा।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन