शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट, लिंक खोल कर देखें। तीन जोन में चलेगी ऑटो, ई- रिक्सा, नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई कोशी जोन, सहरसा। अगर आप सहरसा में वाहन चालक है तो यह समाचार सिर्फ आपके लिए है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शहर के भीतर तीन जोन में ऑटो एवं ई- रिक्सा का परिचालन होगा। तीन जोन जो निर्धारित किये गये है उसमें येल्लो, ग्रीन एवं ब्ल्यू लाइन है। येलो लाइन.... 1. रूट कोड- जेडयाईआर 1... रेलवे स्टेशन- भाया महावीर चौक गांधी पथ होकर रिफ्यूजी चौक 2. रूट कोड जेडयाईआर 2... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक से सुलिन्दाबाद 3. रूट कोड जेडयाईआर 3... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक, सुभाष चौक, कहरा कुट्टी, से बरियाही 4. रूट कोड जेयाईआर 4... रिफ्यूजी चौक भाया मीर टोला, नया बाजार से कोर्ट, समाहरणालय, वीर कुंवर सिंह चौक तक, जबकि चांदनी चौक से महावीर चौक तक एवं शंकर चौक से रेलवे स्टेशन तक वन वे रहेगी। ग्रीन जोन... 1. रूट कोड जेडजीआर 1... बस स्टैंड भाया गंगजला, पंचवटी चौक से पोलटेक्निक ...
RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान परिवहन कार्यलय में हो रहा है RC और DL में मोबाइल नंबर अपडेट कोशी जोन, सहरसा । अगर आप वाहन चालक है तो तुरंत अपने नजदीकी परिवहन कार्यलय पहुँच कर अपने RC और DL में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लें अन्यथा आपको आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअशल बिहार सरकार परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निबंधन प्रमाण पत्रों एवं चालक अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्रों में मोबाइल नंबर अपडेट निर्धारित SoP के अनुरूप में जिसका छुटा है तुरंत जोड़ा जाए। विभाग के अनुसार RC और DL में मोबाइल नंबर कई लोगों का नही जुटा है अथवा कई लोगों का छूट गया है तो वैसे लोगों का परिवहन कार्यलय में तुरंत जोड़ा जायेगा। हालांकि जितने परिवहन चालक है और जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया है वो अगर समयानुसार अपना आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लेगें तो आने वाले समय में होने वाली परेशानियों से बच सकेगें। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि डीएल और आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट हो रहा है जिसका छुटा है अथवा कोई मिसिंग है कार्यलय ...
Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar Koshi Zone, Saharsa – Under the ambitious Udaan scheme by the Government of India, six new airports are set to be constructed in Bihar to provide air travel facilities to the general public. These airports will be built in Saharsa, Supaul, Munger, Madhubani, Muzaffarpur, and Valmikinagar. As part of this initiative, a team from the Airports Authority of India visited the Saharsa airport site on Saturday to conduct an inspection. The team included DGM S.N. Thakur, S.M. Kamal, Operations In-charge Sunil Kumar, Architect Sarvoch Kumar, and ATM Praveen Unnikrishnan. Officials stated that the inspection report will be submitted to higher authorities within 15 days. During the inspection, the team expressed concern over a tall building—belonging to the court—located on the eastern side of the airport premises, citing it as an obstruction to free visibility. The team emphasized the need for its removal. On this occasion,...
Comments
Post a Comment