जनवितरण दुकान पर अब लाभुकों को नही मिलेगा मुफ्त गेंहू

 जनवितरण दुकान पर अब लाभुकों को नही मिलेगा मुफ्त गेंहू

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलता था चावल और गेहूं मुफ्त

सहरसा -  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में बिहार सरकार के सचिव विनय कुमार ने एक पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी को निदेश दिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सिर्फ लाभुकों को जो मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाता था उनके बदले अब केवल मुफ्त में 05 किलोग्राम चावल दिया जाएगा। सचिव द्वारा जारी पत्र के पत्रांक 2125 के आलोक में कहा गया है पीएमजीकेऐवाई के तहत कि छठे चरण में माह अप्रैल से लेकर माह सितंबर तक मात्र 05 किलो मुफ्त चावल दिया जाएगा। उन्होंने जिक्र किया है कि वर्तमान में लाभुकों को प्रत्येक यूनिट 05 किलो चावल और गेहूं मिलाकर मुफ्त दिया जाता था। लेकिन अब इस योजना के तहत केवल 05 किलो चावल ही अप्रैल से लेकर माह सितंबर तक दिया जायेगा। हालांकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आम आवाम को गेहूं और चावल मिलते रहेगा। वैसे सरकार के इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग भी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दिया है। दूसरी और जनवितरण दुकानदार को ससमय खाद्यान प्राप्त नही होने से लाभुकों को दिक्कतों का  सामना करना पड़ता है और सहायक प्रबंधक जनवितरण के दुकान तक खाद्यान्न भेजने में काफी विलंब कर देता है। जिला प्रबंधक अगर कड़ा रुख अख्तियार करे तो जनवितरण दुकान तक ससमय खाद्यान्न पहुँच जायेगा और लाभुकों को भी समय से खाद्यान्न मिल पायेगा।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन