पिता के मौत पर पुत्र ने लगाया सरकारी सिस्टम पर आरोप

 पिता के मौत पर पुत्र ने लगाया सरकारी सिस्टम पर आरोप

पुत्र का आरोप तड़प तड़प कर हुई पिताजी की मौत , नही मिला एम्बुलेंस

सहरसा - कोशी के पीएमसीएच कहलाने वाला सदर अस्पताल का बुरा हाल है।रेफर मरीज के लिए नहीं मिल पाता है एम्बुलेंस।और मरीज की हो जाती मौत।जी हाँ ये ताजा मामला सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना अंतर्गत बिराटपुर गांव का है जहाँ शुक्रवार को एक लाइन मैन का बिजली करेंट की चपेट में आने से ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में  मौत हो गयी। जानकारी हो कि मृतक का नाम सुमन कुमार सिंह है जो  सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के देहद गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।शुक्रवार को बिराटपुर स्थित पावर हाउस गया था बिजली ठीक करने उसी दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से झुलस गया।जिसे आनन फानन में नजदीक के पीएचसी ले गया जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं इस घटना को लेकर मृतक का पुत्र मिठू ने बताया कि आज शुक्रवार को मेरे पापा बिराटपुर पावर हाउस गए थे बिजली ठीक करने उसी दौरान करेंट लग गया।उसके बाद हमलोग नजदीक के पीएचसी ले गए जहां डॉ ने रेफर मेरे पापा को सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।मृतक का पुत्र ने ये भी बताया कि सदर अस्पताल सहरसा से भी डीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं सका। उन्होंने बताया कि तीन से चार घंटे तक एम्बुलेंस उपलब्ध नही सका और मेरे पिताजी की तड़प तड़प कर मौत हो गयी। लेकिन जिस तरह की व्यवस्था कोशी के पीएमसीएच में देखने के लिए मिली यह बिहार सरकार के स्वास्थ्य की कुव्यवस्था की पोल खोल रही है।

राजीब झा - सहरसा

किसी भी खबरों अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें www.koshizone.com , व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन