सहरसा पुलिस ने महज 06 घंटे में इतनी बड़ी कांड का कर दिया उद्भेदन

सहरसा पुलिस ने महज 06 घंटे में इतनी बड़ी कांड का कर दिया उद्भेदन

मधेपुरा के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार एक पर 14 मामले दूसरे पर 4 दर्ज

कोशी जोन, सहरसा। विगत 27 दिसंबर 2024 को जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित बसंती कन्या विद्यालय के निकट बकरी खरीदने जा रहे दो सगे भाइयों पर गोलीबारी कर लूट की घटना में को अंजाम देने में शामिल मधेपुरा जिले के दो शातिर लुटेरे की गिरफ्तारी महज घटना के 6 घंटे के भीतर ही सुनिश्चित कर ली गई थी। अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक जब्त हुआ है। शनिवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को बकरी व्यवसाई को गोली मारकर 18 हजार रुपए लूट ली गई थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसमें सदर एसडीपीओ आलोक और उनके नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद एसआईटी टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई थी। गोली से घायल मो इबरान को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। गठित एसआईटी टीम में बैजनाथपुर, पस्तपार और सौर बाजार थाना पुलिस की टीम को शामिल किया गया था। साथ ही जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया था। जिसके बाद गठित एसआईटी टीम द्वारा उक्त सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पस्तपार थाना क्षेत्र पामा गांव स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के निकट पुलिस को देख कर बिना नंबर की एक बाइक पर सवार युवक बाइक को घूमा कर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी लेने पर एक देशी लोडेड कट्टा बरामद हुआ।

कहां के थे अपराधी -

दोनों अपराधी मधेपुरा जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया अपराधी की बाइक और मोबाइल जब्त कर ली गई थी। गिरफ्तार अपराध कर्मियों के मोबाइल का तकनीकी अनुसंधान करने और पुलिस द्वारा गहन पूछताछ कर किए जाने पर उन्होंने शुक्रवार को बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में बकरी व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया था। जिसमें उन दोनों के आलावे उनके दो और अपराधिक मित्र शामिल थे। दोनों को गिरफ्तार किया गया।किन-किन की हुई गिरफ्तारी - गिरफ्तार अपराध कर्मी मधेपुरा जिले के अर्रार थाना क्षेत्र के परसी गांव, वार्ड नंबर - 3 निवासी अमरेंद्र यादव के पुत्र दिलखुश कुमार और दूसरे अपराधी मधेपुरा जिले के ही गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी गांव, वार्ड नंबर - 14 निवासी जय कृष्ण पासवान के पुत्र चंदन कुमार थे। 

गिरफ्तार अपराध कर्मियों का है आपराधिक इतिहास - 

उन्होंने आगे बताया गिरफ्तार अपराधी दिलखुश कुमार के ऊपर पूर्व से ही 14 मामले दर्ज हैं। जिसमें मधेपुरा थाना कांड संख्या - 265/18, ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या - 2/22, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना कांड संख्या - 19/22, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना कांड संख्या - 204/18, ग्वालपाड़ा मधेपुरा थाना कांड संख्या - 23/22, मुरलीगंज (मधेपुरा) थाना कांड संख्या - 289/21, मुरलीगंज मधेपुरा थाना कांड संख्या - 370/21, बिहारीगंज (मधेपुरा) थाना कांड संख्या - 55/20, मधेपुरा थाना कांड संख्या - 594/17 सहरसा जिले के सौर बाजार (पतरघट ओपी) थाना कांड संख्या - 131/20, पस्तपार थाना कांड संख्या - 34/24, पस्तपार थाना कांड संख्या - 44/24, पस्तपार थाना कांड संख्या - 46/24 और पस्तपार थाना कांड संख्या - 48/24 दर्ज था। जबकि गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार के ऊपर 4 मामले पूर्व से ही दर्ज हैं। जिसमें पस्तपार थाना कांड संख्या - 34/24, पस्तपार थाना कांड संख्या - 44/24, पस्तपार थाना कांड संख्या - 46/24 और पस्तपार थाना कांड संख्या - 48/24 दर्ज है। 

क्या-क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार अपराधी से लूट में उपयोग की गई एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और लूट में उपयोग की गई एक बाइक जब्त की गई थी।

फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए हो रही छापामारी - 

उनके दो फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी टीम में बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, बैजनाथपुर पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश ठाकुर, पस्तपार पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी, उनके कर्मी के साथ पस्तपार और बैजनाथपुर थाना में पदस्थापित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।

डॉ प्रो मनोज ठाकुर, क्राइम रिपोर्टर, सहरसा।

किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन हेतु संपर्क करें। www.koshizone.com व्हाट्सएप - 9525004966

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar