घरेलू तनाव से त्रस्त महिला ने की आत्महत्या, चार बच्चों को छोड़ फंदे से झूली
घरेलू तनाव से त्रस्त महिला ने की आत्महत्या, चार बच्चों को छोड़ फंदे से झूली
कोशी जोन, सहरसा। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां घरेलू तनाव और बच्चों की जिद से परेशान होकर 32 वर्षीय महिला ब्यूटी कुमारी ने आत्महत्या कर ली। यह घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। मृतका के पति रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वे खेतों में घास काटने गए थे। वापस लौटने पर देखा कि उनके चारों बच्चे रो रहे थे। उन्होंने पहले पत्नी को आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं मिला। जब अंदर पहुंचे तो देखा कि ब्यूटी कुमारी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। ब्यूटी की शादी गोपाल शर्मा की पुत्री के रूप में लगभग 7-8 वर्ष पहले रविन्द्र शर्मा से हुई थी। उसके चार छोटे बच्चे हैं, जिनमें तीन की उम्र 8, 7 और 6 वर्ष है, जबकि सबसे छोटा बच्चा मात्र 9 माह का है। पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर में स्कूल से लौटे बच्चों के साथ महिला की बहस हो रही थी, जिसके बाद अचानक सब शांत हो गया। इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। घटना की सूचना मिलने पर चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है।
राजीब झा - पत्रकार सहरसा, व्हाट्सएप - 9525004966, www.koshizone.com
किसी भी तरहों के समाचार अथवा विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
Comments
Post a Comment