सहरसा से मधेपुरा जाने पर हो सकती है कई बीमाड़ी

 सहरसा से मधेपुरा जाने पर हो सकती है कई बीमाड़ी

SAHARSA - अगर आप प्रत्येक दिन सहरसा से मधेपुरा की यात्रा करते है तो आपको कई सावधानियां बरतनी होगी अन्यथा आपको कई तरह की बीमाड़ी होनी तय है। मालूम हो कि सहरसा से मधेपुरा जाने वाली सड़को का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सड़को का काम जिस तरह से हो रहा है उससे यही लगता है कि काम करने वाले ठीक से कार्य नही कर रहे हैं। हर दिन इन सड़कों से हजारों गाडियों का आना जाना होता है और सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि कम समय में लोगों को कई तरह की बीमाड़ी उत्पन्न हो जाएगी। विभाग की माने तो संवेदक को सड़कों पर लगातार पानी का पटवन करते रहना चाहिए जिससे सड़को पर धूल नही उड़े।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर  वृजेन्द्र देव के अनुसार धूल से एक ही नही कई तरह की बीमाड़ी उत्पन्न होती है।

लेकिन संवेदक ऐसा नही करते है और हर दिन हजारों लोग सड़कों की धूल फांकेने को तैयार है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर  वृजेन्द्र देव के अनुसार धूल से एक ही नही कई तरह की बीमाड़ी उत्पन्न होती है। धूल में खुला वायरस के साथ धूल के कण भी अंदर समाहित हो जाते है जिससे कई तरहों के इंफेक्शन हो सकते है। सड़को पर चलने वाले को हर हाल में मास्क का प्रयोग करना चाहिए। लोगों के जिंदिगी से कब ऐसे संवेदक खिलवाड़ करना बंद करेगी ये तो वक्त ही बतायेगा फिलहाल सहरसा मधेपुरा के सड़को पर लोगों का आना जाना दुस्वार हो गया है।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन