सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के लोगों को मिले - दीपेश

 सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के लोगों को मिले -  दीपेश

SAHARSA - जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी दीपेश कुमार ने बताया कि पंचायत के सभी योजनाओं का जानकारी सभी लोगों को मिलना चाहिए। मालूम हो कि आगामी तीन चार महीने के बाद पंचायत चुनाव की विगुल बजने वाली है और इसी कड़ी में पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी दीपेश कुमार समाज के प्रति लोकप्रिय साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत के प्रत्येक नागरिक को होना चाहिए। आज पंचायत में करोड़ो का कार्य हो जाता है पैसा खत्म हो जाता है लेकिन विकास विकास की बाट जोहता रह जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार पंचायत की जनता मेरा साथ देगी तो सरकार के सभी योजनाओं का जानकारी प्रत्येक नागरिक को प्राप्त होगा। सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारूंगा। पीड़ित , वंचित , गरीब , शोषित सबको उनका वाजिब हक दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा। हालांकि चुनाव में अभी वक्त है पंचायत की जनता किसको अपना प्रधान चुनती है ये तो वक्त ही बतायेगा। 

राजीब झा -  सहरसा

Comments

  1. पंचायत का नाम पस्तपार की जगह पस्तवार होना चाहिए था।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

नकली दवाइयों का खतरा बढ़ा, बचाव के लिए करें ये जरूरी जांच