बढ़ती ठंड के कारण युवा समाज सेवक को डीएम से लगानी पड़ी गुहार

 बढ़ती ठंड के कारण युवा समाज सेवक को  डीएम से लगानी पड़ी गुहार

सहरसा - जिले के नगर परिषद को सरकार ने नगर निगम में जरूर बदल दिया है लेकिन कड़ाके की ठंड में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नही होने के बाद युवा समाज सेवक आशीष रंजन को आम आवम को देखते हुए अलाव की मांग डीएम से करनी पड़ी है। युवा समाज सेवक आईटी जगत के लोकप्रिय चेहरा हैं परंतु जब शहर की ठंड में उन्होंने हालात देखी तो उनसे नही रहा गया और जिला प्रशासन से इस ठंड में अलाव का मांग किया।  

आशीष रंजन लोकप्रिय छवि के युवा समाज सेवक

वैसे जिस तरह से कड़ाके की ठंड है और हवा भी तेज गति से चल रही है उनके बातों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन को शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि गरीब व्यक्ति आग के सहारे इस कंपकपाती ठंड में राहत महसूस कर सके। जानकारी हो कि आशीष रंजन एक लोकप्रिय छवि के युवा समाज सेवक है और आशीष रंजन की पत्नी भी एक समाजसेवी महिला है। 

राजीब झा - सहरसा

किसी भी तरह के न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.... 9525004966(व्हाट्सएप) www.koshizone.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन