सेक्स रैकेट का खुलासा, भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री शामिल

 सेक्स रैकेट का खुलासा, भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री शामिल


मुम्बई - मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जिसमे कई मॉडल सहित भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री भी शामिल है, जो टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है। ये पहली बार नहीं है जब देह व्यापार में इस तरह की मशहूर हस्ती शामिल हो इससे पहले भी मुम्बई में पुलिस ऐसे मामले पाती रही है जिसमें बी टाउन के लोग देह व्यापार में संलिप्त पाये गए थे। मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 ने मुम्बई के ईस्टर्न सबर्ब इलाके से एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दरअसल पुलिस को पहले से ही इसकी जानकारी दी गयी थी। रेड पड़ने के बाद सभी रंगे हाथ पकडे गए और एक महिला दलाल को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले पर से पर्दा हटाने के लिये ग्राहक बनकर महिला दलाल संपर्क की और फ़िल्मी जगत की अभिनेत्री तथा मॉडल की फरमाइश की। पहले तो महिला दलाल ने जानबूझकर इस बारे में कुछ न पता होने का नाटक की लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसे ग्राहक के भरोसे का विश्वास हो गया तो तब उसने सौदे की बात की और एक रात के 55 हजार रुपये मांगे। उस महिला ने बताया कि उसके कई फ़िल्मी कलाकार और मॉडल से संपर्क है। डील के मुताबिक सबकुछ फिक्स हुआ और तीन महिला को दिखाया जाना था जिसमे से किसी एक को चुनना था। मौके पर ही क्राइम ने रेड कर दिया और तीन महिलाओं की रेस्क्यू की गयी जिसमे से दो मॉडल और एक भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री है, जो सीरियल में भी काम कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक इस धंधे का मुख्य संचालक अभी भी पकड़ से बाहर है।

रिपोर्ट - अमलेश आनंद

Comments

Popular posts from this blog

शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

Udaan Scheme Gains Momentum: Six New Airports to Be Constructed in Bihar