एलडीसी क्लर्क , सीजीएल , एनटीपीसी के छात्रों के लिए "नेट एक्सपर्ट"

 एलडीसी क्लर्क , सीजीएल , एनटीपीसी के छात्रों के लिए "नेट एक्सपर्ट"

सहरसा - कोशी क्षेत्र अंतर्गत युवाओं के लिए विभिन्न केंद्रीय और स्टेट गवर्मेंट में बेहतर नौकरी प्राप्त करने हेतु एक मात्र सहरसा शहर में  बेहतर विकल्प "नेट एक्सपर्ट" नेट एक्सपर्ट एक ऐसी संस्थान है जहां विभिन्न तरह के कंप्यूटर की तैयारी करवाई जाती है। मालूम हो कि बिहार सरकार अपने सभी कार्यलय में आउटसोर्स के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर रख रही है। यही नही इस कि जिम्मेदारी लगभग बेल्ट्रॉन को सौंप भी दिया है। अगर दसमीं एवं बारवीं के छात्र नेट एक्सपर्ट से अभी से टाइपिंग , डीसीए , एडीसीए , सिटीटीसी आदि सिख लेगें तो उन्हें किसी भी इंटरव्यू में परेशानी नही झेलनी पड़ेगी जानकारी हो कि बेल्ट्रॉन भी पहले CBT टेस्ट लेती है और उनके बाद छात्रों का चयन करती है। अगर किसी छात्र का हाल ही में CBT टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट है तो तुरंत नेट एक्सपर्ट में संपर्क कर लें। नेट एक्सपर्ट के प्रोपराइटर राधे श्याम कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे संस्थान से कई लड़के एवं लड़कियों को सरकारी संस्थान में नौकरी प्राप्त हुआ है। विभिन्न परीक्षाओं में होने वाले टाइपिंग टेस्ट एवं सीबीटी टेस्ट की तैयारी तो करवाई जाती है। जबकि अन्य तरह के कम्प्यूटर शिक्षा हमारे यहां प्रदान किया जाता है।
राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन