प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को निर्वस्त्र करने का किया प्रयास

 प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को निर्वस्त्र करने का किया प्रयास

शिक्षिका ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक से लगायी मदद की गुहार

सहरसा - जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कन्दाहा की शिक्षिका आनंदी देवी मिश्रा ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोशी प्रमंडल सहरसा को एक लिखित आवेदन दिया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश राम विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षिका के साथ दुर्व्यहार करती है।

आवेदन में शिक्षिका ने जिक्र किया है कि पूर्व में भी हेडमास्टर विद्यालय के कई शिक्षिका के साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया था जिसकी शिकायत शिक्षिका ने शिक्षा उप निदेशक को किया था। बाबाजूद हेडमास्टर दिनेश राम अपने पैसे और पावर के रसूख पर उसी विद्यालय में पुनः स्थापित हो जाता है। आवेदन में यह भी महिला शिक्षक ने जिक्र किया कि अगर कोई ज्यादा हो हल्ला करेगें तो उनको हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी हेडमास्टर साहब देते हैं। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने उप निदेशक से आवेदन के माध्यम से कहा है कि या तो ऐसे प्रधान पर कार्रवाई की जाय अथवा विद्यालय के सभी शिक्षक को अन्य विद्यालय स्थानांतरित कर दिया जाय। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों पहले भी उस विद्यालय में भाड़ी हो हंगामा हुआ था बाबाजूद शिक्षक उसी विद्यालय में बने रह गए। जिस तरह बार बार हेडमास्टर दिनेश राम पर कोई न कोई आरोप लगता है और कार्रवाई के बदले वह विद्यालय में बने रह जाते है यह अपने आप में सवाल पैदा करता है। हालांकि इस बार क्या कार्रवाई होता है ये तो वक्त ही बतायेगा।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन