जिले के सभी सीमावर्ती इलाका शील , सीमावर्ती इलाकों पर अधिकारी प्रतिनियुक्त

 जिले के सभी सीमावर्ती इलाका शील , सीमावर्ती इलाकों पर अधिकारी प्रतिनियुक्त

सीमावर्ती इलाकों पर ड्रॉप गेट तैयार कर हो रही है जांच

SAHARSA - कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिले के सभी सीमावर्ती इलाके को जिलाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के बाद शील कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार सहरसा से सटे चार जिला जुड़े हुए है मधेपुरा , दरभंगा , सुपौल एवं खगड़िया। इन आदेशों का पालन हो इनको लेकर सोनवर्षा प्रखंड के खाडा , मनोधा एवं सिंगारपुर बसनही पथ , काशनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोपा सुखासनी पुलिया। सौरबाजार थाना अन्तर्गत मुसहर्निया पथराहा , रामपुर बरदाहा , परिहारपुर महुआ , सपाहा चकला , चोदण्डा स्कूल मोड़ , लक्षमानियाँ बराही एवं बनचोलह से पथराहा पथ को शील किया जाना है। पस्तपार अन्तर्गत धबौली , केशवपुर एवं पामा मोड़ पर जांच किया जायेगा। बिहरा थाना के डिम्पल चौक , कर्मलाल यादव के चिमनी , आरन बैंक से तिलावे पुल , महिषी के जलई थाना क्षेत्र , बहरामपुर गाँव , जलई पुनर्वास बांध पर जांच किया जाएगा।  जबकि जिले के मुख्य सीमावर्ती इलाकों में ड्रॉप गेट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के साथ बाहर से आने वाले व्यक्तियों का जांच करेगें। ड्रॉप गेट पर तीन पालियों में अधिकारी 24 घन्टे प्रतिनियुक्त रहेगें। मधेपुरा जिला अन्तर्गत सबैला मिठाई बॉर्डर , विशनपुर कहरा मोड़ , दरभंगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जमालपुर चौक बहरामपुर गाँव के अंतिम सिमा पर , सुपौल जिला के मनहारा पुल एवं सोनवर्षा राज के खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र मैना पुल पेट्रोल पंप के पास ड्रॉप गेट तैयार कर सघन वाहन जांच एवं कोरोना जांच किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पत्र में जिक्र किया है कि इन जगहों पर बेहतर तरीके से जांच पड़ताल किया जाय। जिले में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है और इन स्थिति को देखकर यह आदेश जारी किया गया है। वहीं इस मसले को लेकर बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि सुपौल सीमावर्ती इलाके एवं मधेपुरा इलाके से आने वाले पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन हो इनका ध्यान रखा जा रहा है।

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

बिहरा थानाध्यक्ष ने पिस्टल के साथ कुख्यात को दबोचा

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

75 वर्ष की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन