शहर के किस रूट पर कैसे चलेगी वाहन तय हुआ निर्धारित रुट, लिंक खोल कर देखें। तीन जोन में चलेगी ऑटो, ई- रिक्सा, नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई कोशी जोन, सहरसा। अगर आप सहरसा में वाहन चालक है तो यह समाचार सिर्फ आपके लिए है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि शहर के भीतर तीन जोन में ऑटो एवं ई- रिक्सा का परिचालन होगा। तीन जोन जो निर्धारित किये गये है उसमें येल्लो, ग्रीन एवं ब्ल्यू लाइन है। येलो लाइन.... 1. रूट कोड- जेडयाईआर 1... रेलवे स्टेशन- भाया महावीर चौक गांधी पथ होकर रिफ्यूजी चौक 2. रूट कोड जेडयाईआर 2... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक से सुलिन्दाबाद 3. रूट कोड जेडयाईआर 3... रेलवे स्टेशन भाया चांदनी चौक, सुभाष चौक, कहरा कुट्टी, से बरियाही 4. रूट कोड जेयाईआर 4... रिफ्यूजी चौक भाया मीर टोला, नया बाजार से कोर्ट, समाहरणालय, वीर कुंवर सिंह चौक तक, जबकि चांदनी चौक से महावीर चौक तक एवं शंकर चौक से रेलवे स्टेशन तक वन वे रहेगी। ग्रीन जोन... 1. रूट कोड जेडजीआर 1... बस स्टैंड भाया गंगजला, पंचवटी चौक से पोलटेक्निक ...
स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट : पुरुषों में दिखने वाले लक्षणों को लेकर चिकित्सकों ने किया आगाह स्वास्थ्य जागरूकता के लिए समय रहते पहचानें ये संकेत कोशी जोन सहरसा। आधुनिक जीवनशैली, बढ़ता तनाव, असंतुलित खानपान और प्रदूषण के कारण पुरुषों में स्पर्म की गुणवत्ता में गिरावट की समस्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति न केवल प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती है, बल्कि भविष्य में नपुंसकता का भी कारण बन सकती है। चिकित्सकों ने समय रहते इसके लक्षणों को पहचानने और उचित जांच कराने की सलाह दी है। स्थानीय चिकित्सक बताते हैं कि कमजोर स्पर्म यानी लो स्पर्म काउंट या स्पर्म क्वालिटी में कमी के कई लक्षण होते हैं, जिन्हें सामान्यतः पुरुष नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने बताया कि यदि पुरुषों में यौन इच्छा में कमी, इरेक्शन में समस्या, थकावट, तनाव, बाल झड़ना, वजन बढ़ना या स्तनों का फूलना जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हों, तो यह स्पर्म की कमजोरी का संकेत हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार टाइट अंडरवियर पहनना, धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन, मोबाइल-लैपटॉप को गोद में रखकर देर तक काम करना, ...
शिक्षा विभाग के इंजीनियर पर 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज ईओयू ने आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति का किया खुलासा इंजीनियर प्रमोद कुमार की तलाश में जुटी आर्थिक अपराध इकाई शाखा कोशी जोन, सहरसा। बिहार पुलिस मुख्यालय की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई (इओयू) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएसईआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का गंभीर मामला दर्ज किया है। प्रमोद कुमार पर आय से 309.61 प्रतिशत अधिक कुल ₹3,25,09,930 की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करने का आरोप है। ईओयू थाना कांड संख्या-13/2025 के अंतर्गत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी) व 13(2) के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी का नेतृत्व ईओयू के एसपी पंकज कुमार एवं डीएसपी सुनील कुमार द्वारा किया गया, जिसमें अन्य पुलिस अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल थे। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि अभियुक्त द्वारा पिछले वर्षों में कई गुप्त स्रोतों से भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की गई है, अभ...
Comments
Post a Comment